
धनबाद:भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर के द्वारा सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर धनबाद महानगर के द्वारा 12.6.2025 दिन गुरुवार को धनबाद शहर के सिटी सेंटर चौक स्थित,भाजपा के संस्थापक,करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक स्थल पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं झारखंड के पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही शामिल होंगे.
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.शहीद रणधीर वर्मा चौक पर मोदी सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी.इसी दिन जोड़ाफाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन में प्रोफेशनल मीट में मुख्य अतिथि के तौर पर अन्नपूर्णा देवी शामिल होंगी।इन सभी कार्यक्रमों में धनबाद के सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे.
यह जानकारी महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के सौजन्य से जिला मंत्री सह मीडिया संपर्क प्रमुख पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित ने दी.