सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में  जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि सड़कों पर जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण है। दुकानदार अपनी दुकान से कई फीट आगे सामान रखकर अतिक्रमण करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं करने दिया जाएगा। इसको रोकना सड़क सुरक्षा समिति की प्राथमिकता होगी।

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को मोहन बाजार, फुस बंगला तथा गोधर में बंद पड़ी और अनुपयोगी रोपवे को तुरंत हटाने तथा कतरास मोड़ में जहां बीसीसीएल की सड़क मुख्य सड़क से मिलती है, वहां स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया गया।

वहीं जिले में ट्रैफिक सिग्नल एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सड़क सुरक्षा टीम तथा धनबाद नगर निगम को संयुक्त रूप से सर्वे करने तथा बंद और खराब ट्रैफिक लाइट को पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए हटा लेने, विभिन्न कार्य एजेंसियों को अपनी सामग्री सड़क से हटाकर निकटतम सरकारी परिसर में अनुमति लेकर रखने, नगर निगम को ग्रामीण क्षेत्र में रखे अनुपयोगी खंभे हटा लेने, 8 लेन सड़क पर अशर्फी अस्पताल के सामने सर्विस रोड पर अवैध रूप से वाहन पार्क करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने, समिति की अगली बैठक से पहले अवैध कट बंद करने, पीएचइडी एवं झमाडा को पाइपलाइन लीकेज तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस का फैंसी नंबर प्लेट व ब्लैक फिल्म के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। वहीं फर्जी नंबर प्लेट लगाने वालों के विरुद्ध एफआईआर कर कारवाई की जाएगी। उन्होंने बीसीसीएल को अनुपयोगी कबाड़ सामग्री को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा समिति को पूरे जिले में ट्रैफिक मूवमेंट अवरोध की पहचान करने और संबंधित पदाधिकारी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां-जहां अतिक्रमणह हट रहा है वहां दोबारा अतिक्रमण नहीं लगना चाहिए।

उन्होंने सिटी सेंटर सहित अन्य मॉल जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई करने, सड़क पर अनुपयोगी पोल, जर्जर यात्रि शेड, जिले के प्रमुख चौक चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त रखने, मार्ग अवरुद्ध करने वाले साइन बोर्ड नहीं लगाने, मटकुरिया चेक पोस्ट से अतिक्रमण हटाने, जहां मुख्य सड़क के साथ वाली सड़क नीची है उसे समतल करने, बरटांड बस स्टैंड के बाहर बस खड़ी करने वाले, स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, कलेक्ट्रेट के सामने सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर रिफ्लेक्टर के साथ रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!