
चाईबासा से लौटते वक्त बलरामपुर-पुरुलिया मार्ग पर हुआ हादसा, सभी छह यात्री सुरक्षित
डुमरी विधायक जयराम महतो रविवार रात को चाईबासा से लौट रहे थे, तभी बलरामपुर और पुरुलिया के बीच उनकी गाड़ी भारी बारिश के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से सड़क फिसलन भरी हो गई थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।
गाड़ी में सवार सभी को सिर्फ हल्की-फुल्की चोटें आईं और कोई गंभीर हानि नहीं हुई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को मौके से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
