
बीसीसीएल की कार्रवाई में केलुडीह सलानपुर में 9 टन अवैध कोयला जब्त
कतरास। गोविंदपुर एरिया अंतर्गत केलुडीह सलानपुर ओसीपी के डिपार्टमेंटल पेच साउथ ईस्ट साइड में मंगलवार को बीसीसीएल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। सीआईएसएफ और कतरास पुलिस के सहयोग से की गई इस छापेमारी में 9 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। साथ ही अवैध कारोबार के अड्डे को ध्वस्त कर दिया गया। नोडल पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया। सूचना मिली थी कि उक्त अवैध कोयले का कहना और भंडारण की गतिविधियां चल रही हैं। टीम जब मौके पर पहुंची, तो बड़ी मात्रा में कोयले का अवैध भंडारण पाया गया। बीसीसीएल अधिकारियों ने साफ किया कि कंपनी के संसाधनों की लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए निगरानी तेज कर दी गई है और क्षेत्र में लगातार गश्ती व छापेमारी जारी रहेगी। बीसीसीएल लगातार कतरास क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और भंडारण पर कार्रवाई कर रही है तो जनता दबी जुबान में कर रही है कि अवैध खनन ट्रैकों के जरिए कतरास से बाहर निकाला जाता है लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगती।