ई-श्रम पोर्टल से जुड़ रहे असंगठित मजदूर

ई-श्रम पोर्टल से जुड़ रहे असंगठित मजदूर, बीसीसीएल क्षेत्र में हो रहा पंजीकरण

धनबाद : असंगठित श्रमिकों के लिए भारत सरकार की ओर से बड़ी पहल की गई है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा विकसित ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से अब असंगठित मजदूरों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। यह पोर्टल आधार से जुड़ा हुआ है और इसमें मजदूरों की संपूर्ण जानकारी दर्ज की जाती है, ताकि उनकी रोजगार क्षमता का अधिकतम उपयोग किया जा सके। जितेंद्र
पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान श्रमिकों का नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षणिक योग्यता एवं कौशल जैसी जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके आधार पर सरकार उन्हें विभिन्न योजनाओं से सीधे जोड़ सकेगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ई-श्रम कार्ड या श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। पंजीकरण के लिए https://register.eshram.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन किया जा सकता है। इसके अलावा नजदीकी कैंप या कार्यालय में संपर्क कर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
क्या हैं इसके लाभ?
ई-श्रम कार्डधारी मजदूरों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। इनमें 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन, दुर्घटना में मृत्यु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!