नाका पॉइंट के आगे वाहन चालक के स्वास्थ्य बिगड़ने से कार डिवाइडर पर चढ़ी
Report – Amit Singh, Maithon
मैथन, 13 अक्टूबर 2025:
मैथन डैम जाने वाले मार्ग पर सोमवार की सुबह एक कार नाका पॉइंट के आगे अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन चालक को अचानक स्वास्थ्य संबंधी गड़बड़ी महसूस हुई, जिसके कारण वह कार पर नियंत्रण नहीं रख सका।
सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को सहायता दी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड व्यवस्था की जाए ।
