बलियापुर थाना में लगी ‘पुलिस की पाठशाला’, बच्चों को दी गई ज़रूरी जानकारियाँ
धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर बलियापुर थाना परिसर में बुधवार को “पुलिस की पाठशाला” नामक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष पहल में क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सत्याजीत कुमार ने बच्चों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, घरेलू हिंसा की पहचान और उससे निपटने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता के लिए तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें।
थाना प्रभारी ने छात्रों को शिक्षा, अनुशासन और समय के सदुपयोग का महत्व समझाते हुए कहा कि “मेहनत और ईमानदारी ही सफलता की सच्ची चाबी है।” उन्होंने बच्चों से हमेशा कानून का पालन करने, गलत संगत से दूर रहने और दूसरों की मदद करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण भी किया।
अंत में छात्रों ने पुलिस अधिकारियों से सवाल पूछे और यातायात नियमों व साइबर सुरक्षा से जुड़ी जिज्ञासाएँ साझा कीं।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता बढ़ने के साथ-साथ पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत होता है।


