
मैथन एवं पंचेत डैम का गेट खुला छोड़े गए भारी मात्रा में पानी
धनबाद : शनिवार को मैथन डैम से 55526 एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है वही पंचेत डैम से 6783 2 एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है ।मैथन डैम का लेवल 478.38 फीट है जबकि पंचेत डैम का जलस्तर 409.76 फीट जलस्तर है ।मैथन डैम से तीन गेट और पांच गैलरी से पानी छोड़ा जा रहा है साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है ।