बाघमारा में धंसी चाल पहुंचे सांसद।

मंगलवार रात बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत केसरगढ़ सदरियाडीह, जमुनिया नदी किनारे अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की घटना ने इलाके को हिला कर रख दिया।
बाघमारा में हलचल तेज हो गई। बुधवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आने की सूचना पर आजसू पार्टी समर्थकों का जमावड़ा बसंती चौक से लेकर घटनास्थल तक लगने लगा। इसी दौरान समर्थकों ने एक 14 चक्का बीडी ट्रक (JH10DD6555) को भीमकनाली के समीप पकड़ा। समर्थकों ने आरोप लगाया कि ट्रक में अवैध कोयला लदा हुआ है। जिसे रात के अंधेरे में हटाया जा रहा था। ट्रक को बाद में बाघमारा थाना ले जाया गया।
इधर सांसद चंद्रप्रकाश चौधर घटनास्थल पहुंचे और रेस्क्यू व मुहाना खुदवाने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान स्थानीय युवकों की एक टोली ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का विरोध कर दिया। सांसद अंगरक्षकों के साथ धक्का मुक्की करने लगे। स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बाद में बाघमारा थाना में बैठ गए। और कारवाई व मिट्टी हटाने व मुहाने खुलवाने कि जिद पर अड़ गए।
इस दौरान सांसद माफिया पर जमकर बरसे। वे कहे माफिया मेरी हत्या करवाना चाहते है। लेकिन माफिया भिड़ना चाहे तो भीड़ जाए। मैं डरने वाला नहीं हूं।

घटना को लेकर इधर पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय भी पहुंचे, सरयू राय ने कहा लोगों की दबने की आशंका है। अगर प्रशासन इसमें रुचि नहीं ले रही तो वह चाहती है कि अवैध खनन होती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!