शिक्षिका ने छात्र को पीटकर तोड़े हाथ-पैर, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान।

शिक्षिका ने छात्र को पीटकर तोड़े हाथ-पैर, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान।

लोहरदगा डीसी को तत्काल मामले को संज्ञान लेने और कार्रवाई करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश।

लोहरदगा। भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी सुकरा उरांव ने पलमी गांव स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कांति किरण किंडो पर अपने आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस उरांव पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। साथ ही भंडरा थाना पुलिस को आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। आरोपित शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रिंस उरांव स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है। वह 20 अगस्त 2025 को स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान दोपहर के समय में स्कूल की शिक्षिका कांति किरण किंडो ने प्रिंस उरांव को अपने कार्यालय में बुलाया और पिटाई शुरू कर दी।

इस घटना पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लोहरदगा डीसी को तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच एवं समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इस घटना पर समुचित कार्रवाई हो ताकि आगे ऐसे कोई भी घटना दुबारा ना हो। साथ ही बच्चे के इलाज एवं काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!