बंद खदनों के मुहानों की BCCL मजबूती से करें भराई : एसएसपी



शनिवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बीसीसीएल को खनन के लिए नियमानुसार लैंड ट्रांसफर करने तथा रैयतों को जमीन की रजिस्ट्री से पहले मुआवजा देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बीसीसीएल को खनन क्षेत्र में बने जलाशयों को विकसित करने और आसपास के लोगों के लिए सकारात्मक कार्य करने का सुझाव दिया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बंद खदानों के मुहानों की मजबूती से भराई करने का निर्देश दिया। साथ-साथ ओवर बर्डन गिराने एवं परियोजना तक सड़क बनाते समय माइनिंग प्लान का पालन करने, ब्लास्टिंग का समय निर्धारित करने तथा आसपास के बस्ती वालों को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को कोयला चोरी, अवैध खनन या परियोजना से जुड़े मामले की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला प्रशासन, धनबाद पुलिस, खनन विभाग, सीआईएसएफ, ईसीएल समेत बीसीसीएल के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!