
#RIMS_2 विवाद: नगड़ी में किसानों का प्रदर्शन तेज! शिबू सोरेन का मास्क पहन सड़कों पर उतरे किसान
रांची – नगड़ी पहुंचने से रोकने के लिए एक ओर प्रशासन ने चंपाई सोरेन समेत कई नेताओं को रांची के मोरहाबादी आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया है, तो वहीं दूसरी ओर जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर आंदोलन का समर्थन करने आ रही गाड़ियों को रोका जा रहा है. उधर नगड़ी में किसान शिबू सोरेन का मास्क पहनकर प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर गये हैं.
नगड़ी में ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ आंदोलन में के समर्थन में नगड़ी आ रही सैकड़ों गाड़ियों को प्रशासन जमशेदपुर, सरायकेला, पतरातु, रामगढ़, कांड्रा, चौका, बुंडू, तमाड़ समेत विभिन्न स्थानों पर रोक रही है. रांची और आसपास के सभी जिलों की सीमा पर भी चेकपोस्ट बना कर सभी गाड़ियों को रोका जा रहा है. लेकिन, इसके बावजूद किसान रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नगड़ी में किसान दिशोम गुरु शिबू सोरेन का मास्क पहनकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.