अमेरिकी मंदिर का नजारा, कतरास में होगा दुर्गा पूजा का सबसे खास पंडाल

कतरास। शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा 2025 को लेकर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, जीएनएम हाई स्कूल मैदान ने इस वर्ष अपनी रजत जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर समिति द्वारा अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर श्री स्वामीनारायण मंदिर के प्रारूप पर 35 लाख की लागत से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।
रविवार को पूजा पंडाल प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में समिति सचिव मुकेश भट्ट ने बताया कि इस वर्ष पंडाल और मूर्ति निर्माण का कार्य चितरंजन के कलाकारों को सौंपा गया है, जबकि विद्युत सज्जा बोकारो के मनीष लाइट द्वारा की जा रही है। पूजा का कुल बजट लगभग 45 लाख रुपए है।
उन्होंने कहा कि रजत जयंती के इस विशेष अवसर पर आकर्षक और भव्य सज्जा से कतरास का नाम न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में रोशन होगा। पूजा के सफल आयोजन के लिए समिति ने परंपरा के अनुसार मां लिलोरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर दान कूपन अर्पित किया।
पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 100 वॉलिंटियर तैनात किए जाएंगे और 32 सीसीटीवी कैमरे पूरे मेला परिसर में लगाए जाएंगे। समिति ने पुलिस-प्रशासन से सहयोग की भी अपेक्षा जताई है।
प्रेस वार्ता में समिति अध्यक्ष शंकर जायसवाल, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र चौरसिया, निगरानी समिति अध्यक्ष सरोज विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद रजक, अशोक शर्मा, शैलेंद्र सिन्हा, दिलीप तर्वे, गोपाल बोस, राजा गुप्ता, प्रदीप लाला, सुनील यादव, राकेश हजारी, गणेश मोदक समेत बड़ी संख्या में समिति सदस्य मौजूद थे।


