आसनसोल में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गूंजा राष्ट्रभक्ति का जोश
आसनसोल:
राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रविवार को आसनसोल में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भाग लेकर देश की एकता और समरसता का संदेश दिया।
इस अवसर पर बाराबनी विधानसभा प्रत्याशी अर्जित राय और अग्निमित्रा पॉल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र की एकता के लिए उनके योगदान को याद किया।
दौड़ की शुरुआत देशभक्ति गीतों और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारों के बीच हुई। प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराते हुए शहर की मुख्य सड़कों से होकर दौड़ लगाई। माहौल देशभक्ति और एकता के संदेश से गूंज उठा।
आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शहर के नागरिकों, युवा संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही।




