गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में अवैध शराब समेत वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
धनबाद। गुप्त सूचना के आधार पर गोविन्दपुर पुलिस ने शनिवार को जीटी रोड पर मोहन पेट्रोल पंप के सामने वाहन जांच अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वाहन संख्या BR06GF-6871 से 125 कार्टन (करीब 6000 बोतल) Royal Challenge विदेशी शराब बरामद की गई। चालक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब पश्चिम बंगाल से झारखंड होते हुए बिहार ले जाई जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदुमन कुमार (23 वर्ष), पिता चरित्र पासवान, निवासी- मोहल्ला कल्याणपुर, थाना- बिहारशरीफ, जिला- नालंदा, बिहार के रूप में हुई। वाहन से एक कीपैड मोबाइल फोन और 50 किलो आलू से भरे 10 बोरे भी जब्त किए गए।
इस मामले में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या 408/2025 दर्ज कर आरोपी को धारा 272/273/274/275 BNS 2023 एवं 47 (a) उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा गया।
छापामारी दल में थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के साथ पु०अ०नि० संतोष कुमार सिंह, स०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, हवलदार पुरूषोतम यादव एवं आरक्षी संजय कुमार शामिल थे।
