धनबाद में जमीन दाखिल-खारिज हुआ और भी आसान, लीगल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर से मिलेगी मदद
धनबाद : अब अंचल कार्यालयों में जमीन दाखिल-खारिज के आवेदन लटकाए नहीं जा सकेंगे। दाखिल-खारिज से जुड़े कामों को लेकर अब पहले से अधिक तेजी आएगी। धनबाद जिला प्रशासन ने इसके लिए लीगल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
इस सॉफ्टवेयर के जरिए सभी अंचलों को अलग-अलग लागिन आईडी दी जाएगी। इससे दाखिल-खारिज समेत अन्य आवेदनों का पूरा डाटा एक क्लिक में उपलब्ध होगा।
नए सिस्टम के लागू होने के बाद संबंधित अंचलाधिकारी को यह तुरंत पता चल सकेगा कि कौन-सा आवेदन किस स्तर पर अटका हुआ है। साथ ही अंचलाधिकारी भी अब इसको लेकर बहाने नहीं बना सकेंगे। उनकी भी जवाबदेही तय की जा सकेगी।
साथ ही नए सॉफ्टवेयर के लागू होने से जमीन संबंधी विवादों में कमी आने की उम्मीद है। आवेदकों को अपने मामले की स्थिति जानने के लिए अंचल कार्यालयें के बार-बार चक्कर नहीं काटने होंगे। साथ ही अंचल कार्यालयों के कामकाज में पारदर्शिता और तेजी आएगी।
जिला प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि इस तकनीकी पहल से राजस्व प्रशासन की कार्यप्रणाली पहले से अधिक जवाबदेह बनेगी। इसके बाद दाखिल-खारिज सहित अन्य आवेदन प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी होगी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।
यह सिस्टम जल्द ही जिले के सभी अंचलों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज जैसे संवेदनशील मामलों में लंबित आवेदन आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं। सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से न केवल इन मामलों का त्वरित निष्पादन होगा, बल्कि पूरे प्रोसेस की मानिटरिंग भी आसान होगी। दाखिल खारिज के मामले अब पहले की तुलना में अधिक तेजी से निष्पादित किए जा सकेंगे। – आदित्य रंजन, डीसी, धनबाद
