गंडुबा खेपचाटांड में श्मशान घाट की जमीन पर मापी, अतिक्रमण विवाद गहराया

धनबाद। सोमवार को धनबाद अपर समाहर्ता के निर्देश पर रामकनाली ओपी क्षेत्र के गंडुबा खेपचाटांड जोरिया सीमा स्थित श्री साईं इंडस्ट्रीज सॉफ्ट कोक भट्ठा परिसर के समीप श्मशान जोरिया और श्मशान की जमीन की मापी की गई। अंचल अमीन पैईकू टुडू ने यह मापी कार्य किया। मौके पर रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो सहित कई ग्रामीण और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि श्मशान घाट की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर हाल ही में ग्रामीणों और भट्ठा समर्थकों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उस समय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए धनबाद अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने रामकनाली थाना प्रभारी को भट्ठा का कार्य बंद करने का आदेश दिया था और बाघमारा अंचल अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया था।
इसी के आलोक में सोमवार को मापी कार्य शुरू किया गया। सुरक्षा के मद्देनज़र जिला पुलिस बल और स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर तैनात थे। लगभग पांच घंटे तक चले मापी कार्य के बाद टीम ने माप का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया।
अंचल अमीन पैईकू टुडू ने बताया कि समयाभाव के कारण मापी पूरी नहीं हो सकी। शेष कार्य 9 सितंबर को पूरा किया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्ट अंचल कार्यालय में सौंपी जाएगी।
मालूम हो कि छोटा नगरी पंचायत के ग्रामीणों ने श्मशान घाट की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत उपयुक्त धनबाद और अपर समाहर्ता से करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर अंचलाधिकारी ने जमीन की मापी का आदेश दिया।
मापी के दौरान ग्रामीणों की ओर से सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, पूर्व मुखिया संतोष महतो, बसंत कुमार सिंह, पंसस अमृत रवानी, गणेश रवानी, गोविंद ठाकुर, मंगल महतो, समीर मंडल, लोकनाथ महतो, सुधीर महतो, शुभम कुमार सिंह, राजकुमार रवानी, मनोज महतो सहित कई लोग मौजूद थे।




