धनबाद कोर्ट के बाहर धारा 144 लागू, झरिया के पूर्व विधायक केस पर आज फैसला

धनबाद कोर्ट के बाहर धारा 144 लागू, झरिया के पूर्व विधायक केस पर आज फैसला


धनबाद, 27 अगस्त। बहुचर्चित झरिया के पूर्व विधायक से जुड़े मामले में आज अदालत का अंतिम फैसला आने की संभावना है। फैसले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। समर्थकों की भीड़ और गुटबाजी की आशंका को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है।

कोर्ट परिसर से डीआरएम चौक तक निषेधाज्ञा

अनुमंडल दंडाधिकारी राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, व्यवहार न्यायालय मुख्य द्वार से रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीआरएम चौक तक क्षेत्र को धारा 144 के तहत प्रतिबंधित घोषित किया गया है। यह आदेश सुबह 6 बजे से दोपहर 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान पांच से अधिक लोगों का एकत्र होना, धरना, रैली और जुलूस निकालने पर पूरी तरह रोक रहेगी।

पुलिस बल तैनात, निगरानी कड़ी

एसडीएम ने बताया कि फैसले को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। इसी कारण कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर रहेगी।

सात साल से सुर्खियों में मामला

धनबाद का यह केस सरायढेला थाना कांड संख्या 48/17 से जुड़ा है। इसमें झरिया के पूर्व विधायक समेत कई लोग नामजद हैं। लंबे समय से यह मामला राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय रहा है। आज आने वाला फैसला पूरे जिले की नजरों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!