वेतन बढ़ोतरी की मांग ले ठेका ड्राइवर थाना पहुंचे, मालिक पर कम वेतन देने का लगाया आरोप
मैथन : डीवीसी के ठेका आधारित कार चालक वेतन बढ़ोतरी एवं कार मालिकों के मनमानी रवैया के विरोध में बुधवार को मैथन ओपी पहुंचे जहां ओपी प्रभारी से मिलकर अपनी बातों को रखा। मैथन ओपी प्रभारी ने सभी ड्राइवरों को गुरुवार को पुनः बुलाया है। इस दौरान ठेका ड्राइवर संघ के सदस्यों ने बताया कि वे डीवीसी में 100 से ज्यादा छोटे बड़े ठेका आधारित कार चलाते हैं जिन्हें डीवीसी द्वारा ड्राइवर के लिए 18000 रुपए दिया जाता है। लेकिन कार मालिक उन्हें मात्र 7 से 8 हजार ही देते हैं।
ऐसे में ड्राइवरों के भरण पोषण में काफी असुविधा होती है चालकों ने यह भी कहा कि वेतन बढ़ोतरी की मांग करने पर कार मालिक उन्हें हटा देने की धमकी देते हुए तरह-तरह के आरोप लगाते हैं। वहीं कार मालिकों ने भी चालकों पर मनमानी करने एवं एवं नेतागिरी करने का आरोप लगाया है।
