धनबाद में पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, बाल-बाल बचे मैनेजर, खोखा बरामद, जांच को पहुंचे ग्रामीण एसपी
धनबाद । धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के सिक्स लेन चालीबंगला-बरवाडीह के समीप बीबीडी पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर दो बजकर पचास मिनट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. गोलीबारी में पेट्रोल पंप मैनेजर बाल-बाल बच गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो खोखा बरामद किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

तीन अपराधी बाइक से पहुंचे पेट्रोल पंप
तीन अपराधी बरवाअड्डा की ओर से पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे. पल्सर पर सवार तीन अपराधियों में सबसे पीछे बैठा अपराधी (लाल चेक शर्ट) मुंह में गमछा लपेटे हुआ था. इसने बाइक से उतरकर करीब एक सौ फीट पैदल पेट्रोल पंप की ओर चला और एक के बाद एक कर तीन राउंड फायरिंग की. इसके बाद अपराधी बड़े आराम से वापस एक सौ फीट चलकर पल्सर तक गया और अन्य दो अपराधी साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर राजगंज की ओर फरार हो गया.
बाल-बाल बचे पेट्रोल पंप मैनेजर।
गोली चलने से पेट्रोल पंप पर मौजूद पंप मैनेजर शंभु अग्रवाल बाल-बाल बच गए. अपराधियों द्वारा चलायी गयी एक गोली पंप केबिन के शीशे के पार हो गयी. एक अन्य गोली दूसरी केबिन के दरवाजे को पार करते हुए टेबल से टकरायी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो गोलियों का खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
