मैथन में गौ तस्करी का भंडाफोड़, 18 गौवंश और 11 बछड़े बरामद
धनबाद।
मैथन टोल प्लाजा के पास सोमवार देर रात गौ तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शक के आधार पर एक ट्रक को रोका, जिसमें क्रूरता पूर्वक 18 गौवंश और 11 बछड़ों को ठूँसकर रखा गया था।
सूचना पर मैथन पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और ट्रक चालक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने सभी मवेशियों को सुरक्षित कतरास स्थित गौशाला भिजवा दिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
