
शहीद निर्मल महतो की 38वीं शहादत दिवस पर झामुमो नेता रतिलाल टूडू ने दी श्रद्धांजलि
धनबाद, 8 अगस्त 2025 : शहीद निर्मल महतो की 38वीं शहादत दिवस पर झामुमो के वरिष्ठ नेता रतिलाल टूडू ने शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय, धनबाद परिसर स्थित उनकी स्मृति प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री टूडू ने कहा कि झारखंड आंदोलन के इस अदम्य योद्धा ने अपने प्राणों की आहुति देकर राज्य के हर व्यक्ति के दिल में अमिट स्थान बनाया। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने हमें यह प्रेरणा दी है कि हम उनके अधूरे सपनों को साकार करें।
कार्यक्रम में सोनोत संथाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सनातन सोरेन, बी महतो सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।