ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने किया बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, 16 चोरी की मोटरसाइकिल जब्त 3 को भेजा जेल

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने किया बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, 16 चोरी की मोटरसाइकिल जब्त 3 को भेजा जेल



धनबाद – जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कपिल चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने एक कुख्यात बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। गिरोह के सदस्यों से जुड़े 16 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं, जो विभिन्न इलाकों से चुराए गए थे। प्रेस वार्ता में एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई गहन जांच और मुखबिरों की सूचना पर आधारित थी। गिरोह के तीन वयस्क सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दो नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय (जुवेनाइल कस्टडी) के हवाले कर दिया गया। गिरोह के सदस्य आसपास के जिलों में सक्रिय हैं. मौके पर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी , बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार और बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार भी उपस्थित थे। एसपी ने कहा, “यह सफलता हमारी टीम वर्क का परिणाम है। हम अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!