धनबाद में दुर्गा पूजा समितियों की होगी रैंकिंग, विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
धनबाद :
जिला प्रशासन ने इस वर्ष दुर्गा पूजा समितियों के लिए नई पहल की है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर समितियों को स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और संसाधन-सुगमता के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे।
सर्वाधिक अंक पाने वाली समिति को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। द्वितीय स्थान पर आने वाली समिति को 50 हजार रुपए, तृतीय को 20 हजार रुपए, जबकि चौथे और पाँचवें स्थान पर रहने वाली समितियों को 15-15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
जिला प्रशासन के अनुसार इस कदम का उद्देश्य समितियों को बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि लोग सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में दुर्गा पूजा का आनंद ले सकें।
