जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मनाया गया आठवां पोषण माह
बाघमारा/धनबाद : बाघमारा प्रखंड के जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान में आठवां पोषण माह धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया निरंजन गोप ने की। उन्होंने पोषण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं एवं पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी और लोगों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर 7 गोद भराई एवं 6 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराए गए। पोषण एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉ. प्रशांत और टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉ. नितेश रहे। इसके अलावा फाउंडेशन की पोषण टीम, बाघमारा की लेडी सुपरवाइजर किरण कुमारी, सीएचओ मीरा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी, मंजू देवी, अनीता देवी, अफसाना खातून, मत्स्यगंधा देवी, स्वास्थ्य सहिया कपूर देवी, अनीता देवी, पार्वती देवी समेत बड़ी संख्या में सेविकाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में राजू मंडल, सुशील कुमार सिंह, सनीचर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित थीं।
