
धनबाद के पूर्व सांसद तथा पूर्व विधायक चंद्रशेखर “ददई” दुबे का दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 10 जुलाई 2025 को निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई ।
🕊️ संक्षिप्त जानकारी:
नाम: चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे)
पद: पूर्व सांसद (14वीं लोकसभा में धनबाद से 2004), पूर्व विधायक (विष्रामपुर), पूर्व मजदूर एवं ग्रामीण विकास मंत्री
तारीख़: 10 जुलाई 2025
स्थान: दिल्ली के गंगाराम अस्पताल
स्वास्थ्य: लंबे समय से बीमार चल रहे थे, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे ।