“अब दिल्ली नहीं जाना होगा — झारखंड में ही होगी NEET-JEE की फ्री कोचिंग, सरकार की बड़ी पहल”
रांची। झारखंड सरकार ने अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। रांची के हिंदपीड़ी स्थित कल्याण विभाग भवन में अब राज्य के होनहार विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के संस्थान की देखरेख में NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी राज्य में ही कर सकेंगे।
सोमवार को विभाग की ओर से संबंधित संस्थान को कार्यादेश जारी किए गए। योजना के पहले चरण में 300 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतिस्पर्धी माहौल में पढ़ाई का अवसर मिलेगा।
सरकार का उद्देश्य है कि झारखंड के मेधावी बच्चे भी IIT, AIIMS और अन्य प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में अपनी पहचान बना सकें। इसी क्रम में रांची स्थित कल्याण विभाग भवन परिसर के छात्रावास, पुस्तकालय और भोजनालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक सुधार और नई सुविधाओं के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी सहित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सरकार की योजना है कि आने वाले चरणों में UPSC और अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी विद्यार्थियों को अवसर दिया जाएगा। पहले चरण में ST वर्ग, दूसरे में SC वर्ग, और तत्पश्चात OBC वर्ग के विद्यार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
