
उपायुक्त के निर्देश पर एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में दो आईसीटीसी काउंसलर प्रतिनियुक्त
रक्तदाताओं को मिलेगा आवश्यक परामर्श
धनबाद। उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के ब्लड बैंक में दो आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) काउंसलरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बता दें कि 28 अक्टूबर को उपायुक्त आदित्य रंजन ने एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि काउंसलर की अनुपस्थिति के कारण रक्तदाताओं को परामर्श सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं। इस पर उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आईसीटीसी काउंसलरों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया था।
निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने कार्रवाई करते हुए दोनों काउंसलरों को ब्लड बैंक में प्रतिनियुक्त किया है।
उपायुक्त ने कहा कि ब्लड बैंक में काउंसलरों की तैनाती से अब रक्तदाताओं को आवश्यक परामर्श और मार्गदर्शन मिल सकेगा, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व दक्षता दोनों में वृद्धि होगी।