
आकाशकिनारी बस्ती में बीसीसीएल की कार्रवाई, अवैध कोयला मुहाने की हुई भराई
कतरास : बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया अंतर्गत आकाशकिनारी बस्ती, सलानपुर प्रोजेक्ट के समीप शुक्रवार को अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। बीसीसीएल की टीम ने शुक्रवार को जेसीबी और पेलोडर की सहायता से एक अवैध कोयला मुहाने की भराई की। कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 150 बोरी अवैध कोयला जब्त किया गया। गोविंदपुर एरिया के नोडल ऑफिसर सिक्योरिटी शशि रंजन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सीआईएसएफ भी मौजूद रही।


शशि रंजन ने बताया कि अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर दबिश दी गई। उन्होंने कहा कि अवैध कोयला कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।