बिरसा मुंडा की जयंती पर स्वराज और संघर्ष का संदेश, 25 यूनिट रक्तदान हुआ संपन्न
धनबाद : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर बाघमारा प्रखंड के भीमकनाली ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में सामाजिक कार्यकर्ताओं और संपूर्ण जनजागृति ऑर्गेनाइजेशन व ग्राम स्वराज अभियान के द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के साथ-साथ झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर 25 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्त संग्रह हेतु शहीद निर्मल महतो स्मारक अस्पताल, धनबाद की मोबाइल मेडिकल टीम स्थल पर उपस्थित रही। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह चौधरी ने फीता काटकर तथा धरती आबा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में ग्राम स्वराज अभियान के जगत महतो ने कहा कि बिरसा ने अंग्रेजी शोषक एवं सामंती व्यवस्था के खिलाफ लड़ा और देश में आजादी की बिगुल फूंकी । झारखंड को अपने भ्रष्ट्राचार रूपी व्यवस्था से लड़कर स्वराज का झंडा गड़ना होगा । जल, जंगल और जमीन को पूंजीपतियों से मुक्त करने के लिए अब पार्टी नहीं, हरेक व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है, तभी झारखंड खुशहाल होगा।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे —
जगत महतो, प्रेम कुमार, रमेश कुमार महतो, मदन मोहन महतो, बबलू मिश्रा, विक्की साव, विकास कुमार महतो, रंजीत कुमार, विकास रजवार, विश्वनाथ हाड़ी, सरबन बढ़ई, अमरदीप चटर्जी, विप्लव चटर्जी, विशाल कुमार महतो, दिनेश महतो, रमेश रजवार, सुमित कुमार, रौनक कुमार, लक्ष्मण कुमार सहित अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता।



