हरिहर धाम ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा, कैंटर और कार की जोरदार टक्कर
बगोदर : हरिहर धाम ओवरब्रिज के पास सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार से आ रहा कंटेनर और एक कार में टक्कर हो गई। भीषण टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कंटेनर का चालक घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। अचानक हुई दुर्घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण इस मार्ग पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।



