
हज़ारीबाग़ एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
होटल और रेस्टोरेंट के आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा
हजारीबाग : हजारीबाग के एसपी अंजनी अंजन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी के नेतृत्व मे शहर और आसपास आधा दर्जन होटल और रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। एसपी हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हजारीबाग जिला के विभिन्न होटलो में अवैध देह व्यापार चल रहा है। इस सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास रोड में होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल रेस्टोरेंट वर्णिका में छापेमारी की गई। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनंद एवं छह अन्य दंडाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे। एसपी के निर्देश पर जब पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट ने जब छापेमारी की तो होटल के अंदर का नजारा देख हैरान रह गई। सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 महिला – पुरुष को हिरासत में ले लिया है। जबकि दर्जनों लड़के – लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं। इसमें महिला होटल मैनेजर भी शामिल है। पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।

