बोकारो स्टील परिवार ने पूर्व निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी को दी भावभीनी विदाई
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी को उनके सेवानिवृत्ति अवसर पर शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर बोकारो स्टील परिवार भावनाओं से अभिभूत नजर आया। तिवारी के नेतृत्व में संयंत्र के विकास, तकनीकी प्रगति और नगर के समग्र स्वरूप को नई पहचान मिली।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संयंत्र की भव्य संरचनाएँ, निरंतर गतिशील मशीनें, वृक्षों से सुसज्जित परिसर और हरे-भरे उद्यान तिवारी के योगदान की साक्षी हैं। बोकारो इस्पात नगर के प्रथम नागरिक के रूप में उनका स्नेहिल व्यवहार, तकनीकी प्रवीणता और दूरदर्शिता हमेशा याद रखी जाएगी।
तिवारी ने अपने लगभग 36 वर्षों के कार्यकाल में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की विभिन्न इकाइयों में अपनी सेवाएँ दीं। उनकी कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और संगठन को मिले नए आयाम, बोकारो स्टील परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।
