धनबाद मेयर पद के लिए प्रकाश कुमार संभावित उम्मीदवार
धनबाद – मेयर पद के चुनाव को लेकर धनबाद में सरगर्मी तेज हो गयी है. लंबे समय के बाद हो रहे नगर निगम चुनाव को लेकर आम जनता के बीच भी काफी उत्साह है. धनबाद में साफ – सफाई की बेहतर व्यवस्था, सड़क जाम, परिवहन और सीवेज जैसे कई ऐसे मुद्दे हैं जो इस बार के चुनाव में मुख्य एजेंडे के रूप में देखा जा रहा है.
एक तरफ कई पुराने दिग्गज हैं, जिनके उम्मीदवार बनाने की चर्चा गर्म है. वहीं जेकेएलएम पार्टी से मेयर पद के लिए प्रकाश कुमार को संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि इस पद के लिए फिट बैठती है.
कौन हैं प्रकाश कुमार ?
जेकेएलएम से जुड़े प्रकाश कुमार पिछले 20 सालों अरबन डेवलेपमेंट कंसल्टेंट और प़ॉलिसी एडवाइजर के रूप काम कर रहे हैं. बतौर प्रोफेशनल प्रकाश कुमार ने मॉरीशस मेट्रो ट्रेन के निर्माण में अहम भूमिका निभायी.
उन्होंने ब्रिटेन के बेहद प्रतिष्ठित कॉलेज इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन से ट्रांसपोर्ट एंड बिजनेस में मास्टर्स किये हैं. एनआईटी पटना से बीटेक करने के बाद उच्च शिक्षा उन्हें ब्रिटेन से प्राप्त की. उन्हें ब्रिटिश चेवनिंग स्कॉलरशिप प्राप्त है. इस प्रतिष्ठित फेलोशिप पाने वालों में नीति आयोग के पूर्व सीइओ अमिताभ कांत और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं.
प्रकाश कुमार अरबन प्लानिंग में रखते हैं विशेषज्ञता
धनबाद शहर में जनसुविधाओं को लेकर हमेशा सक्रिय रहने वाले प्रकाश कुमार समय – समय पर मीडिया के माध्यम से अपनी राय रखते हैं.
