
लायंस क्लब कतरास ने CA बनी पम्मी कुमारी को किया सम्मानित
कतरास, 5 नवंबर 2025।
लायंस क्लब कतरास की ओर से आज कतरास की बेटी पम्मी कुमारी को चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। हाल ही में क्रिकेट विश्वकप में भी हमारी बेटियों ने देश का गौरव बढ़ाया है। बेटियों को समय-समय पर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करना समाज का दायित्व है। ये बेटियां भविष्य की वह हीरे हैं जो आने वाले समय में देश और क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगी।
लायंस क्लब कतरास की पूरी टीम ऐसे होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा अग्रसर रही है।
मौके पर पम्मी कुमारी के पिता किशोरी विश्वकर्मा एवं माता पायल देवी उपस्थित रहीं।
लायंस क्लब कतरास की ओर से विभूति सिंह, शैलेश बर्मन, विष्णु चौरसिया, सुरेश रजक, डॉ. स्वतंत्र एवं डॉ. मधुबाला ने पम्मी को मॉमेंटो और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।