
बीबीएमकेयू में परीक्षा नियंत्रक को एनएसयूआई ने दी विदाई
धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुमन कुमार वर्णवाल को उनके चार वर्षीय कार्यकाल की समाप्ति पर मंगलवार को विदाई दी गई। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजीव पाण्डेय व छात्र नेता नितेश शर्मा ने उन्हें बुके और अंगवस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी।
सुमन वर्णवाल का चयन जेपीएससी के माध्यम से हुआ था और उनका कार्यकाल 31 जुलाई को पूर्ण हो गया। इस अवसर पर नीतीश शर्मा ने कहा कि श्री वर्णवाल का कार्यकाल सराहनीय रहा। उनके नेतृत्व में कई परीक्षाएं सुचारु रूप से और समयबद्ध आयोजित की गईं।