
कालयाणेश्वरी में सड़क धंसने से हड़कंप, पाइपलाइन फटने से यातायात प्रभावित
कालयाणेश्वरी, 12 अगस्त 2025 — कालयाणेश्वरी में सड़क धंसने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पानी की पाइपलाइन फटने के कारण यातायात बाधित हो गया और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस हादसे से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए डुबूदिह मोड़ पर बैरियर लगाकर सीपी पुलिस की तैनाती की और आवागमन के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा। हालांकि, इस वजह से स्थानीय लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ा और कई घंटे की देरी झेलनी पड़ी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क पहले भी 4-5 बार धंस चुकी है। सड़क के नीचे पानी की पाइपलाइन होने से पानी मंदिर के अंदर और कुछ घरों तक पहुंचने का खतरा बना रहता है।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेते हुए आश्वासन दिया कि कार्य को इस बार अच्छी तरह से करवाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो।



