निरसा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

उत्पाद विभाग एवं निरसा पुलिस ने संयुक्त  करवाई कर अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,820 लीटर स्प्रिट सहित उपकरण किया जप्त  ,संचालक विकास सहनी फरार

धनबाद : गोपनीय सूचना के आधार पर निरसा पुलिस व उत्पाद विभाग ने मंगलवार को मानसिंहडीह में छापामारी कर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया , वंहा से 820 लीटर स्प्रिट,पंचिंग मसीन, भरा बोतल ,खाली बोतल, उसका ठक्कन जप्त किया । जोगीतोपा का कुख्यात अवैध शराब का धंधेबाज विकास सहनी फरार हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन जोगीतोपा निवासी विकास सहनी मानसिंहडीह निवासी किशनलाल मुर्मू के घर मे चला रहा था । गोपनीय सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और निरसा पुलिस ने मुर्मू के घर से 820 लीटर स्प्रिट व  अन्य  समान जैसे पैकिंग मसीन,ब्रांडेड शराब की बोतल,ढक्कन आदि जप्त किया । छापामारी के दौरान अवैध मिनी शराब फैक्ट्री देख पुलिस भी चकरा गई । धंधेबाज विकास सहनी फरार हो गया ।
संचालक विकास सहनी के बारे में बताया जाता है कि वह जगह बदल बदल कर अवैध शराब का निर्माण भोले भाले लोंगों को अपने विस्वास में लेकर धंधा को बढ़ाता ही नही गांव देहात शहर में सप्लाई भी अंग्रेजी शराब के नाम पर करता है । वह वर्षों से इस धंधे में संलिप्त है । उसपर अनेक केस दर्ज है ,कई बार वह जेल की हवा खा चुका है । न उसे पुलिस का भय है और न ही जेल जाने का । पुलिस की हर करवाई के बाद,जेल से आने के बाद पहले की अपेक्षा और अधिक उत्साह से धंधे में लग जाता है ।
जानकर बताते हैं कि लचीला कानून के चलते धंधा फल फूल रहा है । जबतक कानून कड़ा नही होगा ,विकास सहनी जैसा धंधेबाज बाज नही आएंगे और धंधा बदस्तूर जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!