
शनिवार को जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। इस दौरान तय हुआ कि “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान लागू किया जाए तथा बैरियर तोड़कर अवैध कट बनाने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। धनबाद उपायुक्त ने ओवर स्पीड, नाबालिग ड्राइविंग, अतिक्रमण, जलजमाव, फुट ओवर ब्रिज, अंडरपास मरम्मत जैसे मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव के साथ सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।