हाईवा की चपेट में आकर बाइक सवार बीसीसीएलकर्मी घायल
बाघमारा: मुराईडीह फीडर ब्रेकर के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बीसीसीएलकर्मी शेष नाथ प्रसाद अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों एवं सहकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हाईवा तेज गति से आ रहा था और चालक नियंत्रण खो बैठा। इधर घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक की तलाश जारी है। इस दुर्घटना से क्षेत्र में दहशत एवं आक्रोश का माहौल है।
