धनबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 14 से शुरू होगा सांसद खेल महोत्सव
धनबाद : धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा शक्ति व खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘सांसद खेल महोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है. अंतराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद खेल महोत्सव की घोषणा की. कहा कि 14,15 व 16 नवंबर को धनबाद के सभी विधान सभा क्षेत्रों में खेल महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. महोत्सव की फाइनल प्रतियोगिता धनबाद में होगी.
*इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन :*
सांसद ने बताया कि खेल महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, मैराथन, कुश्ती, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी सहित विभिन्न पारंपरिक एवं आधुनिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष खेल प्रतियोगिताएं होंगी.
