गौशाला पुल पर भीषण हादसा, ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत
कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के गौशाला पुल के पास एक अज्ञात ट्रक ने टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उतर प्रदेश के आगरा जिले के निवासी जाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि टक्कर लगते ही जाहिद टैम्पो से बाहर गिर पड़े, जिसके बाद ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और फरार हो गया। हादसे में टैम्पो में सवार एक अन्य यात्री चांद मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद टैम्पो चालक भी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल को एंबुलेंस से धनबाद इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने टैम्पो को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक जाहिद के फुफेरे भाई कादीर खान ने बताया कि वे फिरोजाबाद के रहने वाले हैं और धनबाद जिले में कपड़े का व्यापार करते हैं।
