
तेतुलमारी। बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या 4 अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी मे कार्यरत कर्मी 47 वर्षीय निवासी रामाधार कुम्हार की मौत केन्द्रीय अस्पताल धनबाद मे इलाज के दौरान हो गई। अमृत कर्मी वेस्ट मोदीडीह कोलियरी मे डंपर चालक के पद पर कार्यरत था। मृत कर्मी तेतुलमारी के जिरो सीम कालोनी मे रहता था। उसके बाद मृतक के परिजन व यूनियन के प्रतिनिधियों ने शव को लेकर बीसीसीएल कतरास क्षेत्रीय कार्यालय परिसर मे रखकर नियोजन और मुआवजा की मांग करने लगे जिसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधन के साथ संयुक्त यूनियन की वार्ता हुई जिसने मृतक के पुत्र पियुष रंजन पंडित को प्रोविजनल नियोजन दिया गया। उसके बाद परिजन द्वारा शव को दाह संस्कार के लिए ले गये वार्ता मे प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल, एपीएम अशोक कुमार, दिनेश चंद्र पांडेय के अलावा यूनियन के छोटू सिंह,उपेंद्र प्रजापति, कृष्ण सिंह, चंदन महतो आदि शामिल थे।