सोनोत सन्थाल समाज 13 अक्टूबर को निकालेगा आक्रोश महारैली, कुरमी समाज की ST मांग के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी तेज
धनबाद। सोनोत सन्थाल समाज द्वारा आगामी 13 अक्टूबर को प्रस्तावित आक्रोश महारैली की लिखित सूचना जिला अनुमंडल पदाधिकारी को सौंप दी गई है। समाज ने स्पष्ट किया है कि यह रैली कुरमी समाज को आदिवासी समुदाय में शामिल करने की मांग के विरोध में आयोजित की जा रही है।
सूचना के अनुसार, महारैली गोल्फ ग्राउंड के समीप से प्रारंभ होकर पारंपरिक वेशभूषा, गाजे-बाजे, बद्दय यंत्र, तीर-धनुष और जनजातीय कलाकृतियों के साथ मेमको मोड़ स्थित उपायुक्त कार्यालय तक जाएगी। उसके बाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में रैली एक सभा में तब्दील होगी, जहां विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि संवैधानिक अधिकारों के मुद्दे पर संबोधित करेंगे।
सभा के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम एक मांगपत्र उपायुक्त को सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सनातन सोरेन, केंद्रीय सचिव अनिल टूडू, कोषाध्यक्ष रतिलाल टूडू, सहित रमेश टूडू, संजय सोरेन, गोविंद टूडू, प्रवीण हांसदा, रवीसर मरांडी, प्रमोद हेम्ब्रम और अरुण हेम्ब्रम मौजूद रहे।

