अवैध खनन स्थल से बरामद जेसीबी के मालिक-चालक व अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

कतरास/धनबाद : कोयलांचल में अवैध कोयला खनन और तस्करी के खिलाफ बीसीसीएल और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। बीसीसीएल एरिया-3 अंतर्गत ब्लॉक-4 के ओरिएंटल पैच सी में हाल ही में पकड़ी गई जेसीबी मशीन मामले में अब बीसीसीएल ने कड़ा कदम उठाया है। एबीजी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी सुमन कुमार शरण की लिखित शिकायत पर सोनारडीह थाना में FIR संख्या 0089/25 दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार, 29 सितंबर की देर रात सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम नियमित गश्त पर थी। उसी दौरान ओरिएंटल पैच सी में देखा गया कि एक बिना नंबर प्लेट जेसीबी मशीन (चेचिस नंबर HAR3DXINL03168323) के सहारे असामाजिक तत्व तस्करी के लिए बंद किए गए एस्केप रूट को खोलने का प्रयास कर रहे थे। यह रास्ता कोयला तस्करी के ट्रांसपोर्ट रूट के उद्देश्य से खोला जा रहा था।
सूचना मिलते ही कंपनी कमांडर और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और संयुक्त कार्रवाई में जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया गया। हालांकि जेसीबी का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था।
इस मामले में जेसीबी मशीन के मालिक, चालक और अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर अवैध खनन और तस्करी से जुड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जब्त जेसीबी को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस छापेमारी और FIR दर्ज होने की खबर फैलते ही सोनारडीह इलाके के तस्करों और अवैध खनन से जुड़े गिरोहों में हड़कंप मच गया है। बीसीसीएल प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध खनन और तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलेगा।







