बीबीएमकेयू में डॉ. संजु कुमारी बनीं राजनीतिक विज्ञान विभाग की नई विभागाध्यक्ष

Report – Amit Singh
धनबाद, 14 अक्टूबर: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में आज राजनीतिक विज्ञान विभाग की नई विभागाध्यक्ष के रूप में डॉ. संजु कुमारी की नियुक्ति की गई। डॉ. संजु कुमारी इससे पहले विश्वविद्यालय में डीन, सोशल साइंस संकाय के रूप में कार्यरत हैं।
नियुक्ति के बाद राजनीतिक विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र किशोर कुमार झा ने कहा कि “हम सभी को उम्मीद है कि डॉ. संजु कुमारी के नेतृत्व में विभाग में शैक्षणिक माहौल और बेहतर होगा तथा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही मार्गदर्शन मिलेगा।”
सम्मान समारोह में छात्रा सरवत उमर, स्नेहा, फ्रीदोष, महताब, निकिता, समीर, पंकज सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे। समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण रहा।