कतरास कॉलेज में सहायक शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनियमितता का आरोप
कतरास : कतरास कॉलेज, कतरासगढ़ में सहायक शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। इस संबंध में गुरुवार को एनएसयूआई के छात्र नेता आकाश प्रमाणिक ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू को एक लिखित शिकायत सौंपी है।
आकाश प्रमाणिक ने अपने पत्र में कहा है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा सहायक शिक्षकों को उपस्थिति की परवाह किए बिना पूरे महीने का वेतन भुगतान किया जा रहा है। आरोप है कि शिक्षक चाहे 10 दिन उपस्थित रहें या 20 दिन, उन्हें 30 दिनों का वेतन प्रदान किया जा रहा है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह कार्य व्यक्तिगत लाभ को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिससे सरकारी नियमों का उल्लंघन हो रहा है और विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुँच रही है।
छात्र नेता ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

