छठ महापर्व पर ज्योतिषसम्राट आचार्य संतोष पाण्डे ने दी मैथन वासियों को शुभकामनाएं



मैथन:
छठ महापर्व के अवसर पर नेशनल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य संतोष पाण्डे सोमवार को मैथन थर्ड डाइक पहुँचे। उन्होंने श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “छठ केवल आस्था का नहीं, बल्कि मानवता, स्वच्छता और एकता का पर्व है।”

आचार्य पाण्डे ने कहा कि यह पावन पर्व हमें प्रकृति और मानव के बीच संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देता है। छठ व्रत के माध्यम से हम सूर्य देव और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जो जीवनदायिनी ऊर्जा का स्रोत हैं।

इस अवसर पर मैथन घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर देश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।

संवाददाता — अमित कुमार सिंह, मैथन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!