धनबाद में खनन हादसा : ब्लास्टिंग के दौरान ओबी स्लाइड — एक की मौत, दो घायल
धनबाद। पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक 2 नंबर माइंस में सोमवार को ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खनन स्थल पर ओवर-बर्डन (OB) स्लाइड होने से वहां खड़ा एक डीजल टैंकर इसकी चपेट में आ गया।
हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ब्लास्टिंग के समय सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। यदि एहतियात बरता जाता तो यह हादसा टाला जा सकता था। घटना के बाद खनन परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
मृतक चालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे ने एक बार फिर खनन क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
