युवा रक्त संघ धनबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 101 रक्त वीरों ने किया रक्तदान




तेतुलमारी : स्वर्गीय साधन रवानी की शहादत दिवस के अवसर पर SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से युवा रक्त संघ धनबाद द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 101 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान करने वालों में युवा रक्त संघ धनबाद के सलाहकार सह जमुआटांड़ पंचायत के मुखिया निरंजन गोप, संघ के संस्थापक नागेंद्र रवानी, मीडिया प्रभारी प्राण गोप, मुस्कान एक प्रयास के संस्थापक ललित चौहान एवं सचिव श्वेता किन्नर, हेल्पिंग ह्यूमन यूनिटी के संस्थापक गौतम मंडल एवं राजू मंडल, खुशियों की उड़ान की संस्थापक सरिता सिंह, रोटी बैंक संस्था की डोली झा, एवं अनेक अन्य संगठनों के रक्तवीरों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष सरिता देवी, जिप सदस्य मोहम्मद इजराफिल लाल, टुंडी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विकास महतो, बाघमारा हरिणा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोला रवानी, जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव, समाजसेवी राजेश स्वर्णकार, छोटा नगरी पूर्व मुखिया नरेश महतो एवं राणा प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद साधन रवानी की धर्मपत्नी चंदा देवी ने अपने पूरे परिवार के साथ पुष्प अर्पण और श्रद्धांजलि देकर किया। रक्तदान की शुरुआत दीपक कुमार ठाकुर ने की जबकि रंजीत कुमार रवानी ने अंतिम रक्तदान कर शिविर का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश स्वर्णकार एवं रवि कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!